सीएम योगी कल दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे, ये है कार्यक्रम
सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को गोरखपुर आ रहे हैं। वह मानसरोवर मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। सीएम 21 फरवरी को गोरखनाथ मंदिर में फरियादियों को सुनने के बाद लौटेंगे। इस दौरान वह गोरखपुर में अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं। इस बैठक में वह जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी लेंगे।
सीएम 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर पीपीगंज स्थित भर्रोहिया के शिव मंदिर में पूजन करने भी जा सकते हैं। इसी दिन महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की ओर से संचालित विद्यालय के लोकार्पण का भी कार्यक्रम है। प्रशासन सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों में जोरशोर से जुटा है।